
**वरिष्ठ पत्रकार लखन विश्वकर्मा जी के जन्मदिन के उपलक्ष में बधाई देने पहुंचे एवं बरही तहसील के पत्रकारों ने मिलकर बड़ी रेस्ट हाउस में मनाया गया जन्मदिन


मंडल खितौली अध्यक्ष की अनूठी पहल कटनी जिला अंतर्गत भाजपा मंडल खितौली के अध्यक्ष एवं जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था प्रमुख मनोज तिवारी ने एक अनूठी पहल शुरू की है आज वरिष्ठ पत्रकार श्री लखन विश्वकर्मा के जन्मदिन पर मंडल अध्यक्ष ने उन्हें आंवले का पौधा देकर शुभकामनाएं दी और आग्रह किया, पौधे की देखरेख करते हुए हर वर्ष अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाएं,अब मंडल अध्यक्ष ने तय किया है कि अब से शुभकामनाओं के तौर पर एक पौधा भेंट करेंगे। ताकि वह पेड़ एक यादगार साबित तो होगा ही साथ साथ पेड़ फल ,हवा एवं जल को भी संरक्षित करेंगे।