
मध्य प्रदेश कटनी जिला की बिजरा्गढ़ तहसील अंतर्गत कारीतलाई में एक ही परिवार के लोगों का आपसी विवाद
कुछ लोगों ने मिलकर पिता पुत्र के सिर में राड और डंडों से किया हमला आपको बता दें राजेंद्र विश्वकर्मा अपने बेटे के साथ दुकान गया था तभी वहां राकेश और छोटू गाली गलौज करने लगे मना करने पर राजेंद्र विश्वकर्मा को मारने लगे उनका बेटा बीच बचाव किया उसे को उन्होंने पीट दिया कि यह घटना का करीतलाई ग्राम की है
हला की यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि विवाद किस वजह से हुआ है लोगों ने बताया कि इनका विवाद पुराना चल रहा जांच के बाद ही पता चलेगा राजेंद्र विश्वकर्मा अपने बेटे के साथ खेत जा रहे थे तभी प्रजापति मोहल्ला टावर के पास मथुरा विश्वकर्मा छोटू विश्वकर्मा और राकेश विश्वकर्मा ने

राजेंद्र विश्वकर्मा के सिर में और उनके बेटे हरिओम को भी चोटे आई है रघुवीर तिवारी और सत्येंद्र विश्वकर्मा ने बीच बचाव किया वह बिजरावगढ़ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाया इसके बाद विजयराघवगढ़ सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है राजेंद्र विश्वकर्मा के सिर फट गया है

इसमें डॉक्टर द्वारा टांके लगाए गए के लगाए गए राजेंद्र विश्वकर्मा ने पुलिस को यही बताया की उन्होंने धमकी भी मिली है कि दोबारा अगर मेरे सामने आओगे तो मैं देख लूंगा