बिजरा्गढ़ थाना अंतर्गत कारीतलाई में एक ही परिवार के लोगों का हुआ आपस में विवाद

1000685318 बिजरा्गढ़ थाना अंतर्गत कारीतलाई में एक ही परिवार के लोगों का हुआ आपस में विवाद

मध्य प्रदेश कटनी जिला की बिजरा्गढ़ तहसील अंतर्गत कारीतलाई में एक ही परिवार के लोगों का आपसी विवाद

कुछ लोगों ने मिलकर पिता पुत्र के सिर में राड और डंडों से किया हमला आपको बता दें राजेंद्र विश्वकर्मा अपने बेटे के साथ दुकान गया था तभी वहां राकेश और छोटू गाली गलौज करने लगे मना करने पर राजेंद्र विश्वकर्मा को मारने लगे उनका बेटा बीच बचाव किया उसे को उन्होंने पीट दिया कि यह घटना का करीतलाई ग्राम की है

हला की यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि विवाद किस वजह से हुआ है लोगों ने बताया कि इनका विवाद पुराना चल रहा जांच के बाद ही पता चलेगा राजेंद्र विश्वकर्मा अपने बेटे के साथ खेत जा रहे थे तभी प्रजापति मोहल्ला टावर के पास मथुरा विश्वकर्मा छोटू विश्वकर्मा और राकेश विश्वकर्मा ने

1000684522 बिजरा्गढ़ थाना अंतर्गत कारीतलाई में एक ही परिवार के लोगों का हुआ आपस में विवाद

राजेंद्र विश्वकर्मा के सिर में और उनके बेटे हरिओम को भी चोटे आई है रघुवीर तिवारी और सत्येंद्र विश्वकर्मा ने बीच बचाव किया वह बिजरावगढ़ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाया इसके बाद विजयराघवगढ़ सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है राजेंद्र विश्वकर्मा के सिर फट गया है

1000684528 बिजरा्गढ़ थाना अंतर्गत कारीतलाई में एक ही परिवार के लोगों का हुआ आपस में विवाद

इसमें डॉक्टर द्वारा टांके लगाए गए के लगाए गए राजेंद्र विश्वकर्मा ने पुलिस को यही बताया की उन्होंने धमकी भी मिली है कि दोबारा अगर मेरे सामने आओगे तो मैं देख लूंगा

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top