“भाजपा मंडल खितौली का ‘गांव चलो अभियान’ – छात्राओं को मिली प्रेरणा, मिला सहयोग”

कटनी से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट | Adrishy Shakti News

कटनी जिले के खितौली मंडल में आज भारतीय जनता पार्टी के ‘गांव चलो अभियान’ के तहत एक प्रेरणादायी और संवेदनशील पहल देखने को मिली। इस अभियान के अंतर्गत भाजपा मंडल खितौली की टीम ने स्थानीय बालिका छात्रावास का भ्रमण किया, जहां नवप्रवेशी छात्राओं से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

1000888044 "भाजपा मंडल खितौली का 'गांव चलो अभियान' – छात्राओं को मिली प्रेरणा, मिला सहयोग"

भ्रमण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने छात्राओं से आत्मीय बातचीत की और उन्हें प्रेरणादायक कहानियाँ सुनाईं। उन्होंने छात्राओं को बताया कि वर्तमान में सरकार शिक्षा और महिलाओं के उत्थान को लेकर गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार आपके उज्जवल भविष्य को संवारने के लिए छात्रावासों का निर्माण, भोजन, पढ़ाई और अन्य मूलभूत सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। इस सुविधा का लाभ उठाइए और मन लगाकर पढ़ाई करिए ताकि आप न केवल अपने माता-पिता का बल्कि प्रदेश और देश का नाम भी रोशन करें।”

मंडल अध्यक्ष ने विशेष रूप से विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा, “हमारे लोकप्रिय विधायक जी की मंशा है कि अगर हमारे क्षेत्र के बच्चे IPS या अन्य उच्च पदों पर पहुंचने का सपना देखते हैं, तो वे उनकी तैयारी और मार्गदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेंगे।”

इस मौके पर छात्राओं को टॉफी एवं पेन का वितरण भी किया गया, जिससे छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रावास की वार्डन श्रीमती सीमा सिंह, सरपंच श्री सुखसेन सिंह एवं समाजसेवी श्री संतोष सिंह क्षत्रिय की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। उन्होंने भी छात्राओं का हौसला बढ़ाया और आश्वस्त किया कि समाज एवं प्रशासन उनके साथ खड़ा है।

कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था भाजपा मंडल खितौली के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह पहल न केवल ‘गांव चलो अभियान’ की सार्थकता को दर्शाती है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि सरकार और समाज मिलकर बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

Adrishy Shakti News इस तरह की प्रेरणादायी घटनाओं को आगे भी प्रमुखता से सामने लाता रहेगा।

Please follow and like us:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top