बरही नगर मे धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा संपन्न तिरंगा यात्रा मे पूरे जोश के साथ जनसमुदाय हुआ शामिल

1000746167 1 बरही नगर मे धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा संपन्न तिरंगा यात्रा मे पूरे जोश के साथ जनसमुदाय हुआ शामिल

—बरही नगर में धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा, जनसैलाब ने दिखाया देशभक्ति का जोशबरही (कटनी)। “हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत आज बरही नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक यात्रा में नगरवासियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेकर देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर, प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन एवं क्षेत्रीय विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक जी के मार्गदर्शन में यह तिरंगा यात्रा पाठक जी बारातघर से प्रारंभ होकर खितौली रोड, सराफा मार्केट और मुख्य मार्ग होते हुए

1000746162 बरही नगर मे धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा संपन्न तिरंगा यात्रा मे पूरे जोश के साथ जनसमुदाय हुआ शामिल

कमानिया गेट चौक तक पहुंची, जहाँ भारत माता की आरती के साथ इसका समापन हुआ।यात्रा का शुभारंभ विधायक कार्यालय प्रभारी श्री लालजी मिश्रा द्वारा ध्वज दिखाकर किया गया। यात्रा में भारत माता की जयघोष से वातावरण गूंज उठा।

1000746167 बरही नगर मे धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा संपन्न तिरंगा यात्रा मे पूरे जोश के साथ जनसमुदाय हुआ शामिल

प्रमुख रूप से श्री पियूष अग्रवाल, जगदीश गुप्ता, रामकृष्ण पटेल, सरमन सोनी, नवल चतुर्वेदी, पार्षद इकबाल पवार, हीरालाल महतेल, सुरेश सोनी पंडा, मोहन सिंह गोंड, बहादुर श्रीवास्तव, कैलाश कचेर, छंगा भाईजान, नयूम खान पप्पू सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।मातृशक्ति की भागीदारी भी विशेष रूप से देखने को मिली। सरला पांडे, मीनाक्षी तिवारी, रानू सोनी, शालिनी सोनी समेत कई महिला प्रतिनिधियों ने यात्रा में भाग लिया। नगर परिषद अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण, कन्या एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ता, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी, नगर परिषद कर्मचारी, पुलिस प्रशासन एवं बरही मंडल के समस्त बूथ अध्यक्ष भी इस यात्रा में शामिल हुए।यात्रा का सफल संचालन महामंत्री श्री पी.डी. ताम्रकार ने किया एवं अंत में मंडल अध्यक्ष डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी सहभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।—यदि आप इसे पोस्टर, समाचार पोर्टल, फेसबुक पेज या अख़बार में डालने के लिए और भी छोटा या आकर्षक बनवाना चाहते हैं, तो बताएं।

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top