कटनी पुलिस की संदिग्ध अपराधियों के डेरों पर एक और बड़ी कार्यवाही*

1000637975 कटनी पुलिस की संदिग्ध अपराधियों के डेरों पर एक और बड़ी कार्यवाही*

*दिनांक 11.07.25**स्थान-जिला कटनी**कटनी पुलिस की संदिग्ध अपराधियों के डेरों पर एक और बड़ी कार्यवाही**थाना कुठला, थाना रीठी, बिलहरी, थाना बरही अंतर्गत पारधियो के ठिकानों पर कटनी पुलिस की दबिश ।**राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस दल ने चलाया अपराधियों का सर्चिंग ऑपरेशन।**अलग-अलग अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई रेड कार्यवाही।

1000637997 कटनी पुलिस की संदिग्ध अपराधियों के डेरों पर एक और बड़ी कार्यवाही*

*पुलिस कप्तान श्री अभिनव विश्वकर्मा द्वारा कटनी जिले को अपराध मुक्त बनाने हेतु एवं अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने तथा अपराध से जुड़ने वाले व्यक्तियों को सख्त संदेश देने हेतु कटनी में संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर कटनी पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की जा रही है। विगत दिनों हाईवे लूट कांड में पारधी गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कटनी पुलिस की कार्यवाही तेज हो गई है। इन अपराधियों से संदिग्ध अपराध में प्रयुक्त हथियार साजो सामान बरामद होने के बाद पारधी गिरोह के अन्य ठिकानों पर भी कटनी पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की जा रही है।

1000638003 कटनी पुलिस की संदिग्ध अपराधियों के डेरों पर एक और बड़ी कार्यवाही*

इसी क्रम में आज थाना बरही, थाना रीठी, थाना कुठला, चौकी बिलहरी अंतर्गत रह रहे पारधियों के डेरो पर दबिश दी गई, इस कार्यवाही में अलग-अलग 04 टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर एक साथ रेड की कार्रवाई की गई। *टीम क्र. 01* विजयराघवगढ़ अनुभाग अंतर्गत एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री धीरेन्द्र धार्वे के नेतृत्व में थाना बरही, थाना वि.गढ एवं थाना बड़वारा की गठित टीमों द्वारा थाना बरही क्षेत्रांतर्गत ग्राम हीरापुर, छिंदिया टोला, खिरहनी में दबिश दी गई। रेड कार्यवाही के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल एवं अवैध कच्ची शराब निर्माण सामग्री महुआ लाहन लगभग 400 किलोग्राम नष्ट किया गया।*टीम क्र. 02* नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के नेतृत्व में थाना कुठला, थाना माधव नगर, थाना रंगनाथनगर, थाना एनकेजे व्दारा थाना कुठला क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरदुआ, मदार टेकरी, ग्राम पटेहरा, ग्राम कुडो, ग्राम कैलोरी में दबिश दी गई।*टीम क्र. 03* एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रीठी एवं थाना प्रभारी बहोरीबंद व्दारा थाना रीठी क्षेत्रांतर्गत देवगांव,बिरहुली,बूढ़ा ललितपुर ,इमलिया,रयपुरा में दबिश दी गई।*टीम क्र. 04* निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में निरीक्षक अनुप सिंह ठाकुर एवं चौकी बिलहरी व पुलिस लाइन के बल व्दारा चौकी बिलहरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम कैमोरी में दबिश दी गई। रेड कार्यवाही के दौरान तीन संदिग्ध मोटरसाइकिल एवं अवैध कच्ची शराब निर्माण सामग्री महुआ लाहन लगभग 40 किलोग्राम नष्ट किया गया। एवं अवैध कच्ची शराब जब्त की गई। रेड कार्यवाही के दौरान संदिग्ध निवासियों और उनके मूल निवास के संबंध में प्रशासन से जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई एवं उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जाँच की गई।कार्यवाही के दौरान पुलिस अधिकारियों ने परधियों को समझाइश दी कि वे अपराध की राह छोड़कर मुख्यधारा में लौटें और समाज की भलाई में सहभागी बनें। उन्हें सख्त चेतावनी भी दी गई कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। ऐसे अभियान भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे।

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top