
मोहर्रम को लेकर खितौली चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित, चौकी प्रभारी ने सुरक्षा को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देशखितौली (समाचार प्रतिनिधि)
– मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खितौली चौकी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चौकी प्रभारी श्री के. के. द्विवेदी ने की। उन्होंने उपस्थित गणमान्य लोगों से त्योहार को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील की।चौकी प्रभारी द्विवेदी ने कहा कि आज के समय में बढ़ते साइबर अपराधों और चोरी की घटनाओं को देखते हुए मस्जिदों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाना आवश्यक है। इससे किसी भी आपराधिक गतिविधि पर तुरंत निगरानी रखी जा सकेगी।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा ताकि मोहर्रम का पर्व बिना किसी बाधा के संपन्न हो।उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार के दौरान सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। आने-जाने वाले अजनबियों, भिखारियों या वस्तुएं बेचने वालों पर विशेष नजर रखें, ताकि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।बैठक में मुस्लिम समाज से हकीम भाईजान, गुलाब भाईजान और सुभान उपस्थित रहे। वहीं पुलिस विभाग की ओर से चौकी प्रभारी के. के. द्विवेदी के साथ आशीष पटेल, अंकित बढ़गैया, दिलीप कॉल एवं श्याम नारायण चतुर्वेदी मौजूद थे।बैठक सौहार्द और सहयोग की भावना के साथ सम्पन्न हुई।