बरही पुलिस ने किया प्रयागराज उत्तर प्रदेश से गुमशुदा महिला को दस्तयायाब
दिनांक 02.10.24
विवरण:दिनांक 28. 9 .24 को फरियादी सूचना करता हीरालाल विश्वकर्मा पिता भगवान दास विश्वकर्मा उम्र 38 साल निवासी सिजहरा का आकार सूचना दिया कि मेरी पत्नी सोना विश्वकर्मा पिता हीरालाल विश्वकर्मा दिनांक 26.062024 को सुबह करीब 09 बजे बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए गई थी जो आज दिनांक तक घर वापस नहीं आई है जिसकी सूचना पर से गुम इंसान क्रमांक 73 /24 कायम कर जांच में लिया गया था दौरान जांच के दिनांक 02.10.2024 को गुमशुदा सोना विश्वकर्मा पति हीरालाल विश्वकर्मा की लागतार तलाश पातासाजी के दौरान पता चला कि वह अपनी बहन के यहां प्रयागराज चली गई है जिसे लाकर पूछताछ कर कथन लिया गया जिसने बताया कि मैं अपनी बहन के यहां प्रयागराज चली गई थी
तथा बताई की मेरे साथ किसी भी प्रकार का अपराध नहीं घटित हुआ है जिसका दस्तयाबी पंचनामा तैयार कर गुमशुदा को उसके पति हीरालाल विश्वकर्मा के सुपुर्द किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह यादव,स उ नि दिनेश गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही
जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खबर