2 बच्चों के साथ गुमशुदा हुई महिला का बरही पुलिस ने किया दस्तयाब

महिला adrishy shakti news


बरही पुलिस ने किया प्रयागराज उत्तर प्रदेश से गुमशुदा महिला को दस्तयायाब
              दिनांक 02.10.24
विवरण:दिनांक 28. 9 .24 को फरियादी सूचना करता हीरालाल विश्वकर्मा पिता भगवान दास विश्वकर्मा उम्र 38 साल निवासी सिजहरा का आकार सूचना दिया कि मेरी पत्नी सोना विश्वकर्मा पिता हीरालाल विश्वकर्मा दिनांक 26.062024 को सुबह करीब 09 बजे बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए गई थी जो आज दिनांक तक घर वापस नहीं आई है जिसकी सूचना पर से गुम इंसान क्रमांक 73 /24 कायम कर जांच में लिया गया था दौरान जांच के दिनांक 02.10.2024 को गुमशुदा सोना विश्वकर्मा पति हीरालाल विश्वकर्मा की लागतार तलाश पातासाजी के दौरान पता चला कि वह अपनी बहन के यहां प्रयागराज चली गई है जिसे  लाकर पूछताछ कर कथन लिया गया जिसने बताया कि मैं अपनी बहन के यहां प्रयागराज चली गई थी

img 20241003 wa00123018685151210085908 2 बच्चों के साथ गुमशुदा हुई महिला का बरही पुलिस ने किया दस्तयाब

तथा बताई की मेरे साथ किसी भी प्रकार का  अपराध नहीं घटित हुआ है जिसका दस्तयाबी पंचनामा तैयार कर गुमशुदा को उसके पति हीरालाल विश्वकर्मा के सुपुर्द किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह यादव,स उ नि दिनेश गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही

जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top