रक्षाबंधन से पहले बुझ गया दो होनहार बेटों का चिराग — कटनी हादसे ने छीन ली दो परिवारों की खुशियाँ
कटनी | रक्षाबंधन के पावन पर्व से ठीक पहले कटनी शहर से एक हृदयविदारक समाचार सामने आया है। शहर के माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरबाबा इलाके में आज शाम क़रीब साढ़े चार बजे एक भीषण सड़क हादसे में दो होनहार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए। घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग सन्न रह गए।
माधवनगर पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वह तत्काल मौके पर पहुँची और दोनों युवकों के शवों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। ट्रक चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस अमानवीय हादसे ने न सिर्फ दो परिवारों की खुशियाँ छीन लीं, बल्कि गाव ने भी अपने दो होनहार रत्नों को खो दिया। गांव उबरा में मातम पसरा हुआ है, और हर आंख नम है। रक्षाबंधन की मिठास इस हादसे ने गम में बदल दी।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक आदित्य चतुर्वेदी और शुभांग मिश्रा, दोनों ही जबलपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। पढ़ाई में अत्यंत मेधावी इन दोनों छात्रों ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण की थी। आदित्य खेलकूद में भी अग्रणी था, जबकि शुभांग मिश्रा अपनी कक्षा का टॉपर था। दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कल्पना करते-करते उनके परिजनों की आंखें नम हो उठती हैं।

बताया जा रहा है कि परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात वे रक्षाबंधन पर अपने घर विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम उबरा लौट रहे थे। जब वे स्कूटी से कटनी होते हुए निकल रहे थे, तभी पीरबाबा के पास एक बेलगाम रफ्तार से दौड़ते ट्रक ने उन्हें इतनी जोरदार टक्कर मार दी कि मौके पर ही दोनों की सांसें थम गईं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे। 🙏