चोरी गई बाइक और मोबाइल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार


बहोरीबंद पुलिस की बड़ी कामयाबी
चोरी गई बाइक और मोबाइल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
अदृश्य शक्ति न्यूज़ | संवाददाता – जानकी प्रसाद विश्वकर्मा

कटनी, 06 मई 2025 –
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधों की बरामदगी अभियान के अंतर्गत बहोरीबंद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री संतोष डहेरिया के निर्देशन और एसडीओपी श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी की गई एक एचएफ डीलक्स मोटरसायकल और एक वीवो मोबाइल फोन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

1000925130 चोरी गई बाइक और मोबाइल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, फरियादी मुकेश पिता जगदीश पटेल, निवासी ग्राम खकरा पटना ने दिनांक 12 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 15 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे, पेट दर्द की वजह से उन्होंने बरही घटिया के पास अपनी बाइक एमपी 04 व्हीए 1270 और मोबाइल सड़क किनारे छोड़कर निस्तार हेतु तालाब की ओर गए थे। वापस लौटने पर बाइक और मोबाइल दोनों गायब थे।

विवेचना के दौरान आज मुखबिर की सूचना पर बहोरीबंद पुलिस ने जुगिया मैदान से नीलू भूमिया पिता संतकुमार भूमिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी शांतिनगर गाताखेडा के कब्जे से बाइक बरामद की। वहीं आरोपी भजनलाल पिता भाईलाल भूमिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम भरवारा, थाना रैपुरा, जिला पन्ना के कब्जे से वीवो मोबाइल जब्त किया गया।

इस सफलता में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अजय सिंह, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव एवं आरक्षक कोमल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।


खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top