शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही — 329 लापरवाह वाहन चालकों पर गिरी गाज

1000793656 1 शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही — 329 लापरवाह वाहन चालकों पर गिरी गाज

*दिनांक : 27 अगस्त 2025* *”शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही — 329 लापरवाह वाहन चालकों पर गिरी गाज”*सड़क सुरक्षा को लेकर शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाते हुए कटनी पुलिस ने माह अगस्त 2025 में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 329 लापरवाह वाहन चालकों को पकड़ते हुए उनके विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई।

1000793656 शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही — 329 लापरवाह वाहन चालकों पर गिरी गाज

🚔 पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह अभियान पूरे जिले में चलाया गया। *पुलिस की प्राथमिकता*👉 शराब पीकर वाहन चलाना न केवल चालक के जीवन के लिए खतरनाक है बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य निर्दोष लोगों के लिए भी बड़ा खतरा है।👉 इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है।👉 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ *लायसेंस निरस्त की कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।**कटनी पुलिस का संदेश**“शराब पीकर वाहन चलाना गंभीर अपराध है। ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की वजह से सड़क हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। आमजन से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यातायात में सहयोग दें।”*कटनी पुलिस का यह संकल्प है कि जनहित एवं सड़क सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी ताकि सड़क पर हर व्यक्ति सुरक्षित रह सके।—

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top