
जिला पुलिस, कटनी (मध्य प्रदेश) दिनांक 08 जुलाई 2025**जनहित में चलाया गया “ऑपरेशन शिकंजा 3.0” – अवैध पैकारियों पर जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई*जनहित एवं सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने हेतु ज़िला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान *”ऑपरेशन शिकंजा”* के अंतर्गत कल दिनांक 07.07.2025 को ज़िलेभर में अवैध पैकारी गतिविधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।अभियान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध रूप से देशी व विदेशी मदिरा तथा कच्ची शराब बेचने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।


इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब, निर्माण सामग्री जब्त किए गए।*मुख्य बिंदु :*🔹 कुल 55 प्रकरणों में 55 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज।🔹 लगभग 182 लीटर अवैध कच्ची व देशी-विदेशी शराब बरामद।🔹 एक लाख पांच हजार रुपए की अनुमानित कीमत की अवैध शराब बरामदगी🔹55 स्थानों पर छापामार कार्रवाई।*जनहित में अपील :* कटनी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि उनके आसपास कोई अवैध नशे का कारोबार चलता है, तो वे पुलिस को तत्काल सूचना दें। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।