
थाना बड़वारा अंतर्गत ग्राम भदावर में डोलोमाइट खदान संचालक एवं ग्रामीणों के मध्य हुए विवाद पर खदान संचालक के विरुद्ध धारा 288,125,125a,296, 351(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता, 3(1)(द),3(1)(घ),3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।पुलिस कार्यवाही के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा दी गई अधिकारिक बाइट
