
*बड़वारा तहसील की प्राथमिक शाला परसेल में बच्चों को पीने के लिए मिल रहा रेत मिला पानी, प्रधानाध्यापक की लापरवाही उजागर*कटनी (मध्य प्रदेश), बड़वारा
।बड़वारा तहसील अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला परसेल में बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यालय परिसर में स्थापित पानी की टंकी लंबे समय से साफ नहीं करवाई गई है, जिसके कारण उसमें रेत और गंदगी जमा हो गई है।

बच्चों को इसी गंदे पानी का सेवन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।स्थानीय सूत्रों और अभिभावकों के अनुसार, कई बार स्कूल प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पानी की टंकी में रेत जमी होने के बावजूद प्रधानाध्यापक और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इसे साफ करवाने की जहमत तक नहीं उठाई गई।विद्यालय में अध्ययनरत छोटे बच्चों की सेहत को लेकर यह एक गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। साफ पानी की उपलब्धता न होना न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि यह बच्चों के शिक्षा अधिकार और मूलभूत सुविधाओं की भी अनदेखी है।अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने मांग की है कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए और स्कूल में साफ पानी की समुचित व्यवस्था की जाए।