
पानी की टंकी की सफाई का कार्य अभियान चलाकर करें- कलेक्टर श्री तिवारी सघन रूप से पानी की टेस्टिंग और सैंपलिंग की जाय
अदृश्य शक्ति न्यूज कटनी से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खबर कटनी – नगर निगम, नगर परिषदों, मध्यप्रदेश जल निगम, ग्राम पंचायतों और जल जीवन मिशन को पानी की टंकियों की साफ-सफाई अभियान चलाकर की जाय। साथ ही टंकियों की सफाई की जियोटैग फोटो भी पोर्टल पर अपडेट करें। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने यह निर्देश शनिवार को जिले की पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये।इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी निगमायुक्त हरसिमरनप्रीत कौर और नगर परिषद बरही के अध्यक्ष पियूष अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री पीएचई पवनसुत गुप्ता तथा नगर निगम के जल विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।कलेक्टर श्री तिवारी ने सभी निकायों और पंचायतों को प्रतिदिन की जलापूर्ति व्यवस्था पर कड़ी निगराने रखने तथा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की सभी जल शोधन संयंत्रों और जल टंकियों की सफाई के साथ-साथ पाईपलाईनों के लीकेज संधारण व जलापूर्ति व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी और कमियां पाये जाने पर तत्काल मरम्मत व सुधार कार्य कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन व अन्य माध्यमों से प्राप्त पेयजल संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित हो। नियमित तौर पर पानी की सैंपलिंग की जाय।कलेक्टर ने मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा जिले में संचालित करनपुरा-1 और इंदवार-1 की ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजनाओं की पानी की टंकियों की सफाई और पेयजल सप्लाई के पाइपों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नियमित तौर पर सघन रूप से पानी की टेस्टिंग और सैंपलिंग सुनिश्चित हो। इसके लिये वाटर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, फील्ड टेस्ट किट और पानी में बैक्टीरिया आदि की मौजूदगी के इंडिकेटर के जांच हेतु पर्याप्त मात्रा में एचटूएस वायल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करें।बैठक में उपायुक्त नगर निगम शैलेष गुप्ता और उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।



