
🔳नगर निगम कटनी सहित रीठी एवं बडवारा में आज होगी आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही🔳संबंधित पशु मालिकों के विरूद्ध होगी वैधानिक कार्यवाही🔳एस डी एम कटनी श्री मिश्रा ने जारी किया आदेश🔳कटनी – नगर निगम सीमा क्षेत्र सहित रीठी एवं बड़वारा में आम रास्तों पर आवारा मवेशियों के विचरण एवं अन्यत्र घुमने-फिरने से आमजन एवं पशु हानि की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये आज मंगलवार की शाम से राजस्व प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण अंचलों में घुमन्तू मवेशियों (गाय, बैल इत्यादि) को पकड़कर उचित सुरक्षित स्थान पर रखे जाने की कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम कटनी श्री प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये मवेशियों के मालिकों का पता लगाकर पर संबंधित पशु मालिकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी तथा जप्त पशुओं को छुड़ाने पर प्रतिदिन प्रति पशु 500 रूपये जुर्माना किया जायेगा। साथ ही उन्होंने रीठी एवं बड़वारा के तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ एवं थाना प्रभारियों को भी संबंधित क्षेत्र में यह कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।