
दिनांक 08/08/2025गांजे की खेप लेकर बिलहरी चौकी क्षेत्र में घूम रहा था आदतन तस्कर बिलहरी पुलिस ने ढाई किलो गांजे सहित दबोचाबाइक और गांजा जब्तकटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया , नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी कुठला श्री राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय व हमराह बिलहरी पुलिस स्टाफ को क्षेत्र भ्रमण दौरान मुरावल चौराहे पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल टीवीएस विक्टर का चालक अपने पीठ में एक काले रंग का पिट्ठू बैग टांगें हुए दिखा जो पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल का चालक मोटरसाइकिल को लेकर भागने का प्रयास करने लगा जिससे मौके पर उपस्थित स्टाफ व राहगीर साक्षियों के समक्ष वाहन मोटरसाइकिल चालक को रोका गया उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जगन्नाथ काछी पिता संतोकी काछी उम्र 50 साल ग्राम मनु खमरिया थाना सिहोरा जिला जबलपुर का होना बताया मोटरसाइकिल चालक से उसके पीठ मे टांगे पीट्टू बैग के बारे में पूछने पर हड़बड़ाने लगा और संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर बैंग में अवैध वस्तु होने की संभावना होने से नियमों का पालन करते हुए चैक करने पर 2.50 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया उक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया व आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । सहारनीय भूमिका : उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक श्री राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक दामोदर राव , प्र आर. धर्मेंद्र यादव,भरत विश्वकर्मा,संतोष प्रजापति ,आर. सौरभ जैन,विकास का सराहनीय योगदान रहा ।