
थाना विजयराघवगढ़ जिला कटनीविजयराघवगढ़ पुलिस की नारकोटिक्स एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाहीआरोपी से 21 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 03 लाख 30 रूपया एवं इलेक्ट्रानिक स्कूटी जब्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया महोदय व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र धार्वे महोदय के मार्गदर्शन पर निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही करते हुये अवैध रूप से गांजा परिवहन करते आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा की बड़ी जब्ती आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर की गई कार्यवाही।विवरण – श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के लगातार नशीले पदार्थ बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर नशा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है

, जिसके पालन में आज दिनांक 31/08/2025 को थाना विजयराघवगढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम खिरवा नम्बर 01 के पास बने नवीन महानदी पुल के पास दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में स्कूटर पर आते दिखे, स्कूटर पर पीछे बैठा पुलिस के वाहन को देखकर स्कूटर से खूदकर भाग गया, जिसका पीछा करने पर काफी दूर निकल गया, दूसरे संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई, संदिग्ध दीगर थाना क्षेत्र बरही ग्राम छिंदिया टोला निवासी कुदरत उर्फ गोकल पारधी पिता रोहान पारधी उम्र 20 वर्ष का होना तथा भागने वाले संदिग्ध व्यक्ति का नाम रंजन पारधी बताया, संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से 21 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 03 लाख 30 हजार रूपया एवं मोटर साईकल स्कूटर को जब्त किया गया, आरोपियों गण ① कुदरत उर्फ गोकल पारधी ② रंजन पारधी का कृत्य धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला रजिस्टर्ड कर गिरफ्तार आरोपी को कुदरत उर्फ गोकल पारधी को माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं अन्य फरार आरोपी रंजन पारधी की थाना विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा तलास की जा रही है।भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री रीतेश शर्मा, सउनि जय सिंह ठाकुर, आरक्षक अंजनी झा, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक अमित शाह, आरक्षक चालक मज्जू कोल, मुखबिर एवं स्वतंत्र साक्षियों की मुख्य भूमिका रही।