गणेश विसर्जन के दिन शांति व्यवस्था देखते हुए बरही

गणेश विसर्जन के दिन शांति व्यवस्था देखते हुए बरही पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

दिनाक 17.09.2024 को गणेश विसर्जन शांति व्यवस्था डियुटी के दौरान कस्बा बरही कमानिया गेट मे आटो क्रमांक MP/21/R/2683 का चालक

10005395196373023447187480876 गणेश विसर्जन के दिन शांति व्यवस्था देखते हुए बरही

धीरज चौधरी पिता परदेशी चौधरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम कुटेश्वर (कोनिया) थाना बरही जिला कटनी एवम दिनांक 14/09/24 को ट्रक क्रमांक एमपी 17एच एच 4527 का ट्रक चालक लखपति भूमिया पिता सुद्धु भूमिया उम्र 45 साल निवासी केलवारा थाना कुठला दोनो वाहन चालक शराब पीकर नशे की हालत मे वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उपरोक्त आटो चालक एवम ट्रक चालक के विरूध धारा 185 एम व्ही एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रक एवं आटो को जप्त कर थाना परिसर बरही में सुरक्षार्थ रखा गया है एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण मान. न्यायालय श्रीमान जे एम एफ सी महोदय बरही की न्यायालय में पेश किया जावेगा।

इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक विनोद कांत सिंह प्रधान आरक्षक अजय पाठक प्रधान आरक्षक सतीश हल्दकर की विशेष भूमिका रही। इसकी खबर बना कर देंगणेश विसर्जन - adrishy Shakti News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top