कोतवाली पुलिस की तत्परता से 05 वर्षीय मासूम बालिका सुरक्षित परिजनों से मिली

बरही, अदृश्य शक्ति न्यूज

*शासकीय अस्पताल में इलाज कराने आए परिजनों से भीड़ में अचानक हुई थी गुमशुदा*

IMG 20251011 WA0005 कोतवाली पुलिस की तत्परता से 05 वर्षीय मासूम बालिका सुरक्षित परिजनों से मिली

थाना कोतवाली पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशीलता के चलते 05 वर्षीय अबोध बालिका मिष्ठी साहू को सुरक्षित उसके परिजनों से मिलाने में सफलता प्राप्त हुई।

मनीष साहू निवासी ग्राम बरछेका, थाना बड़वारा, जिला कटनी अपनी पत्नी एवं पुत्री मिष्ठी साहू (उम्र 05 वर्ष) के साथ शासकीय अस्पताल कटनी में इलाज कराने आए थे। अस्पताल परिसर में अत्यधिक भीड़भाड़ होने के कारण उनकी पुत्री मिष्ठी साहू अचानक भीड़ में कहीं गुम हो गई। परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में काफी तलाश करने के बाद भी बच्ची का कोई पता नहीं चला। घटना की सूचना थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय को प्राप्त होते ही उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पुलिस स्टाफ को तत्काल अस्पताल भेजा तथा बालिका की खोजबीन एवं दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सर्च के दौरान शासकीय अस्पताल परिसर के बाहर एक 05 वर्षीय बालिका को रोते हुए घूमते देखा गया। पूछताछ करने पर बालिका का नाम मिष्ठी साहू होना बताया गया। तत्पश्चात कोतवाली पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क कर बालिका को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
बालिका मिष्ठी साहू के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता एवं मानवीय पहल की सराहना करते हुए समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट, जानकी प्रसाद विश्वकर्मा – 9752857372

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top