
*दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार – दो मोटरसाइकिल बरामद*कटनी। बड़वारा पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस कार्रवाई से लोगों में पुलिस की सक्रियता को लेकर विश्वास और बढ़ा है।*घटना का विवरण*जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को फरियादी थाना उकवा क्षेत्र निवासी आनंद कुमार की मोटरसाइकिल (एमपी 21 ईजी 2609) वेयर हाउस के पास से चोरी हो गई थी। इसी तरह 17 अगस्त को फरियादी ताराचंद पटेल निवासी बनमणिया की मोटरसाइकिल (एमपी 21 एमएच 8096) भी उनके घर से चोरी हो गई थी। दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ की।वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी के नेतृत्व में लगातार चोरों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान चोरों ने दोनों चोरी की वारदातों को स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की दोनों मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गईं।*गिरफ्तार आरोपी*पुलिस ने शिवांश विश्वकर्मा पिता परमलाल विश्वकर्मा (उम्र 20 वर्ष) निवासी ग्राम पचरिया एवं संदीप विश्वकर्मा पिता भगवानदास विश्वकर्मा (उम्र 20 वर्ष) निवासी ग्राम उमरियापान को गिरफ्तार किया है।