
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यात्री बसों में महिलाओं की सुरक्षा संबंधी प्रावधानों से महिलाओं को अवगत कराया गया ।

बसों एवं सार्वजनिक स्थानों में पोस्टर चस्पा किए गए एवं महिलाओं को उनके अधिकार से अवगत कराया गया साथ ही बस संचालकों को महिलाओं के सुरक्षा संबंधी प्रावधानों (बस में महिला सीटो का आरक्षण,बस चालक एवं परिचालक का निर्धारित वर्दी पहनने,पैनिक बटन, जीपीएस, सीसीटीवी इत्यादि) सुरक्षा उपकरणों को यात्री बसों में आवश्यक रूप से लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।*