
13/08/2025बरही पुलिस की पटाखें की आवाज से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर बुलेट से निकलवाकर M.V ACT के तहत 12000/– रुपए जुर्माना लगाकर की सख्त कार्यवाही।शहर की शांति में खलल डालने वाले बुलेट राइडर्स अब बरही पुलिस के निशाने पर हैं।

बुलेट मोटरसाइकिल से मॉडिफाइड साइलेंसर द्वारा पटाखें की तेज आवाजें निकालने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ बरही पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।बरही पुलिस ने हाल ही में शिकायतें मिलने के बाद कई ऐसी बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त की जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे थे जो गोली चलने जैसी आवाजें निकालते थे। थाना प्रभारी शैलेन्द सिंह यादव ने स्पष्ट किया है कि शहर में असामाजिक तत्वों और मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ कठोर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 13/08/25 को बरही पुलिस ने बुलेट क्रमांक MP21MF9245 एवम WB40AN0940 में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर कुल 12000/– रुपए जुर्माना वसूला गया। एवं माडिफाईड साइलेंसर मोके पर ही निकलें गये।