
बरही के राजेश सोनी ने राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में पाया द्वितीय स्थान, अब होंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शामिलबरही (कटनी)। विजयनाथधाम शिव भोले की कृपा से नगर बरही के निवासी राजेश सोनी ने राष्ट्रीय स्तर की सीनियर योग एवं प्राणायाम प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान हासिल किया है।

इस उपलब्धि के साथ ही उन्हें अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।राजेश सोनी, पिता स्वर्गीय कमला प्रसाद सोनी, ने अपने साथी अनूप गुप्ता के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता से सफ़र शुरू किया था। दोनों ने राज्य स्तरीय योग एवं प्राणायाम प्रतियोगिता में भोपाल में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन सुनिश्चित किया। इसके बाद विजयवाड़ा (कर्नाटक) में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजेश सोनी ने कठिन योग आसनों और प्राणायाम की श्रंखला प्रस्तुत कर सिल्वर ट्रॉफी अर्जित की।

उनकी इस सफलता से न केवल मध्यप्रदेश को गौरव प्राप्त हुआ है, बल्कि कटनी जिले और बरही नगर का भी नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। राजेश सोनी पतंजलि संस्थान से जुड़े रहकर लंबे समय से योग और समाजसेवा में सक्रिय रहे हैं।विशेष बात यह है कि अब उन्हें भारत सरकार की ओर से पूर्ण खर्च वहन करते हुए विदेश यात्रा कर अंतर्राष्ट्रीय सीनियर योग एवं प्राणायाम प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।बरही नगरवासियों ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और राजेश सोनी को ढेरों शुभकामनाएँ दीं।—
जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खबर