
खितौली में अवैध शराब पैकारी पर बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तारखितौली से बरनमंहगवा की ओर जा रही शराब की अवैध पैकारी की एक गाड़ी को खितौली मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं उनके साथियों ने सतर्कता दिखाते हुए पकड़ लिया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन से अवैध शराब जब्त की। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजन ने मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं उनके साथियों की सक्रिय भूमिका की सराहना की है।



