
प्रेस विज्ञप्ति( अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरूद्ध कटनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही )दिनांक -14.10.2025
*आप देख रहे हैं अदृश्य शक्ति न्यूज़*
थाना एन.के.जे. जिला कटनी थाना एन.के.जे. कटनी को मिली बड़ी सफलता अवैध मादक पदार्थ गंाजा 04 किलो. 236 ग्राम गांजा जप्त किया, 03 आरोपी गिरफ्तार।कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा ,अति पुलिस अधीक्षक कटनी श्री संतोष डेहरिया के कुशल निर्देशन एवं श्री उमराव सिंह उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) के मार्ग दर्शन में थाना एन.के.जे प्रभारी रुपेन्द्र राजपूत को मिली सफलता। घटना विवरण – कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा थाना क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगाने हेतु नशे की अवैध गतिविधियों में रोकथाम के निर्देश दिये गये है इसी तारतम्य में दिनांक 14.10.2025 को थाना प्रभारी एन.के.जे. के आदेशानुसार सउनि सहपाल परतेती, हमराह स्टाफ, सउनि केवल उईके, प्र0आर0 गणेश दत्त मिश्रा, प्र.आर. प्रहलाद सैयाम, प्र.आर. राजेश चैधरी आर. चालक 196 ओमशिव तिवारी के कोम्बिंग गश्त पेट्रोलिंग दौरान सरपंच ढाबा जुहला बायपास में संदिग्ध मोटर साईकिल मै तीन व्यक्ति बैठे मिले तीनो व्यक्तियों से नाम पता पूछताछ कर तलाशी ली गई मोटर साईकिल के बीच में बैठे व्यक्ति के पास एक नीले रंग का थैला रखे मिला जिसे चैक करने पर थैला के अंदर चार अलग अलग पन्नियों में चार पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। उक्त तीनो व्यक्ति से पैकेट के संबंध में पूछने पर तीनो व्यक्तियों द्वारा पैकेट में गांजा होना बताया। मौके पर इलेक्ट्रानिक तराजू से अवैध मादक पदार्थ गांजा का तौल करने पर कुल बजन 4 किलो 236 ग्राम कीमती लगभग 50,000 रूपये एवं एक मोटर साईकिल एच.एफ.डीलक्स कं्र. एम.पी. 35 जेड डी 4861 कीमती लगभग 35,000 रूपये, एवं आरोपीगणों के पास से 03 टच मोबाइल जप्त किया गया है। थाना एन.के.जे. कटनी में आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में आरोपियों से पृथक से पूछताछ की जा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। आरोपीगण -(1) टूटू पारधी आदिवासी पिता मोहन पारधी निवासी चैपरा शाहनगर जिला पन्ना (म.प्र.)(2) समीम खान पिता अजीब खान निवासी टिकरिया शाहनगर जिला पन्ना (म.प्र.)(3) अंकित यादव पिता पुरूषोत्तम यादव निवासी ग्राम टिकरिया, शाहनगर जिला पन्ना (म.प्र.) जप्त मशरूका -(1) 04 किलो 236 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 50,000 रूपये(2) एक मोटर साईकिल कीमती 35000 रूपये। (3) 03 नग स्मार्ट फोन कीमती 30,000 रूपये। सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी उप.निरी. रूपेन्द्र राजपूत , उप.निरी.महेन्द्र जयसवाल चौकी प्रभारी खिरहनी ,सउनि सहपाल परतेती, सउनि केवल उईके, प्र0आर0 190 प्रहलाद सैयाम, प्र0आर0 278 आरिफ हुसैन, प्र.आर. 63 गणेश दत्त मिश्रा, प्र.आर. 107 राजेश चैधरी, प्र.आर. 19 कुलदीप सिंह आर. चालक 196 ओमशिव तिवारी, आर. अजय शंकर साकेत साइबर सेल कटनी की विशेष भूमिका रही है