
झिंझरी, थाना माधवनगर**दिनांक – 11 अक्टूबर 2025**झिंझरी पुलिस ने आशा किरण बालगृह संस्था से भागे दो नाबालिग बालकों को 24 घंटे के भीतर सुरक्षित दस्तयाब कर किया सुपुर्द
🚔*नाबालिग बालक–बालिकाओं की गुमशुदगी एवं अपहरण से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुमशुदा बच्चों की त्वरित खोजबीन हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 09/10/2025 को आशा किरण बालगृह संस्था, झिंझरी से दो नाबालिग बालक (आयु 13 वर्ष एवं 14 वर्ष) गेट कूदकर भाग गए थे। इस संबंध में संस्था की डाटा ऑपरेटर शालिनी दाहिया निवासी विवेकानंद वार्ड लखेरा द्वारा चौकी झिंझरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।रिपोर्ट पर थाना
माधवनगर में अपराध क्रमांक 855/25 एवं 856/25, धारा 137(2) भा.न्याय.संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।सघन तलाश एवं तकनीकी माध्यमों से प्राप्त सूचना के आधार पर चौकी झिंझरी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों नाबालिग बालकों को थाना आर.पी.एफ. जबलपुर के सहयोग से दस्तयाब कर लिया। तत्पश्चात दोनों बालकों को आशा किरण बालगृह, झिंझरी को सकुशल सुपुर्द किया गया।🔹 *सराहनीय भूमिका :*इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि राजेश दुबे के नेतृत्व मेंसउनि शशिभूषण सिंह,प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी,प्रधान आरक्षक ब्रजभूषण तिवारी,आरक्षक अजय सिंह एवंआरक्षक चन्द्रकमल पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।साथ ही आर.पी.एफ. थाना जबलपुर का सहयोग सराहनीय रहा।—