एसपी कटनी ने किया गणेश विसर्जन स्थलों का निरीक्षण – जनसुरक्षा व सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

*दिनांक – 06 सितम्बर 2025*📍 *जिला कटनी**एसपी कटनी ने किया गणेश विसर्जन स्थलों का निरीक्षण – जनसुरक्षा व सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं का लिया जायजा*पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया ने शनिवार को जिले के प्रमुख गणेश विसर्जन स्थलों — पीरबाबा कुंड, मोहन घाट, माई घाट, बाबा घाट, गाटर घाट, सुर्खी टैंक सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं सुविधा संबंधी तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान एसपी ने जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा लगाए गए क्रेन, नाव, प्रशिक्षित गोताखोर, एसडीआरएफ एवं होमगार्ड टीम, चिकित्सा दल व एम्बुलेंस की व्यवस्थाओं को परखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

1000830252 एसपी कटनी ने किया गणेश विसर्जन स्थलों का निरीक्षण – जनसुरक्षा व सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

उन्होंने विशेष रूप से एसडीआरएफ टीम को अलर्ट एवं हर स्थिति में तत्पर रहने के निर्देश दिए।*जिला पुलिस-प्रशासन की पुख्ता तैयारियाँ*आगामी अनंत चतुर्दशी पर जिलेभर में होने वाले गणेश प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। एसपी कटनी के मार्गदर्शन में सभी प्रमुख विसर्जन स्थलों पर विशेष निगरानी व व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।*सुरक्षा एवं सुविधा की विशेष व्यवस्थाएँ* –*क्रेन व जेसीबी की व्यवस्था* – बड़ी प्रतिमाओं के सुरक्षित व गरिमामय विसर्जन हेतु।*प्रकाश व बिजली बैकअप* – रात्रिकालीन विसर्जन के दौरान अतिरिक्त रोशनी व निर्बाध बिजली आपूर्ति।

1000830243 एसपी कटनी ने किया गणेश विसर्जन स्थलों का निरीक्षण – जनसुरक्षा व सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं का लिया जायजा*

*मजबूत बैरिकेडिंग* – जलाशयों के चारों ओर सुरक्षा हेतु।*गोताखोर व होमगार्ड दल* – नावों के साथ प्रशिक्षित गोताखोर एवं जवान हर स्थल पर तैनात।*चिकित्सा दल व एम्बुलेंस* – आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित उपचार हेतु उपलब्ध।👉 *कटनी पुलिस की अपील* – कटनी पुलिस आमजन से अपील करती है कि गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें, अनुशासन बनाए रखें और सहयोग प्रदान करें, ताकि सभी लोग मिलकर इस धार्मिक आयोजन को शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ संपन्न कर सकें।

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top