
करंट लगने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत
उमरिया/कटनी।
ग्राम वरनमोहगमा में करंट लगने से 40 वर्षीय गणेश काछी पिता बसंत काछी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गणेश काछी को अचानक करंट लग गया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। परिजन तत्काल उन्हें उमरिया जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु कटनी रेफर किया गया।
कटनी पहुँचने पर डॉक्टरों ने गणेश काछी को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से परिजनों और ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है।