
🔳

खितौली में आयोजित जनसंवाद में सुनीं गई 125 ग्रामीणों की स
मस्याएं🔳कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर गुरूवार को जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम पंचायत खितौली में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने 125 ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम विजयराघवगढ़ श्री महेश मंडलोई सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।*गरीबी रेखा का कार्ड बनवायें*
लोक सुनवाई के दौरान ग्राम बड़गांव निवासी लक्ष्मण सिंह ने आवेदन देते हुये बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिये मेरा गरीबी रेखा का कार्ड बनवाया जाय ताकि मुझे शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। इस पर तहसीलदार को पात्रतानुसार गरीबी रेखा का कार्ड बनाने के निर्देश दिये गए।

*ट्रांसफॉर्मर लगवायें*लोक सुनवाई के दौरान ग्राम बरनमहगवां निवासी शिवम साकेश ने आवेदन देते हुये कहा कि 3 वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था। परंतु अभी तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। जिससे किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एमपीईबी को निश्चित समयावधि में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।*अवैध पैकारी बंद करायें* आस-पास के गांवों में अवैध पैकारी एवं एमआरपी से ज्यादा रेट में शराब विक्रय की जा रही है। इसे बंद कराये। इस पर जिला आबकारी अधिकारी को निश्चित समयावधि में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।