बरही पुलिस की ओवरलोड ट्रक एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से ट्रक चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई

1000695187 1 बरही पुलिस की ओवरलोड ट्रक एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से ट्रक चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई

दिनांक: 29/07/2025📍 थाना बरही, जिला कटनी**सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना बरही पुलिस की ओवरलोड ट्रक एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से ट्रक चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर कुल 21000/– रुपये का अर्थदंड*वसूला गया।*पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में जिलेभर में “सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं अपराध नियंत्रण अभियान” प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बरही पुलिस द्वारा विशेष कार्यवाही की गई।दिनांक 26 जुलाई 2025 को एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में थाना बरही के द्वारा खतरनाक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले हाइवा क्रमांक एमपी 20 एच बी 3819 के चालक के विरुद्ध धारा 184M.V Act तहत कार्यवाही कर ₹3000 का अर्थ दंड लगाया गया। इसी क्रम में दिनांक 28.7.2025 को ओवरलोड वाहनों के खिलाफ हाईवा क्रमांक एमपी 20 एच बी 0353 मे ओवरलोड की कार्यवाही धारा 113/194(1) M.V Act के तहत 18000 रुपए का अर्थदंड लगाया गयाथाना बरही पुलिस द्वारा नशा मुक्त समाज एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था की दिशा में इस प्रकार की कार्यवाहियाँ लगातार जारी रहेंगी। आमजन से अपील है कि शराब सेवन कर वाहन न चलाएँ और यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बनने में सहयोग करें।

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top