
जिला कटनी के बड़वारा विकासखंड अंतर्गत खितौली सेक्टर क्रमांक 03 में ‘नवांकुर सखी हरियाली यात्रा’ का भव्य आयोजनग्राम सलैया सिहोरा में महाकाल मंदिर से पूजा-अर्चना कर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभकटनी, 25 जुलाई — मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में विकासखंड बड़वारा के खितौली सेक्टर क्रमांक 03 में ‘नवांकुर सखी हरियाली यात्रा’ का आयोजन ग्राम सलैया सिहोरा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाकाल मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना एवं भजन-कीर्तन के साथ किया गया।इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नंदिनी वाटिया ने ‘हरियाली यात्रा’ के उद्देश्यों से जनसमूह को अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा पर्यावरण संरक्षण, जनजागरूकता एवं पौधरोपण को बढ़ावा देने हेतु नवांकुर सखियों द्वारा चलाई जा रही है।कार्यक्रम के दौरान ग्राम उप सरपंच श्री महेंद्र सिंह, भाजपा जिला मंत्री श्री पाठक, श्री कपिल सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने नवांकुर सखियों को पौधे वितरित किए। नवांकुर संस्था प्रमुख श्री मनोज तिवारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को धरती को हरा-भरा बनाए रखने की शपथ दिलाई।इस अवसर पर श्रीमती नंदिनी वाटिया द्वारा ग्राम की महिलाओं को बेल के बीज वितरित किए गए तथा उन्हें रोपित कर संरक्षण करने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया।कार्यक्रम में कमला पाठक, राधा पाठक, पूजा विश्वकर्मा, ममता विश्वकर्मा, कौशल्या विश्वकर्मा, प्रियंका विश्वकर्मा, तुलसी विश्वकर्मा, शालिनी विश्वकर्मा, रजनी विश्वकर्मा, सावित्री देवी प्रजापति सहित बड़ी संख्या में महिला सखियाँ उपस्थित रहीं। साथ ही पूर्व परामर्शदाता कंछेदी कोरी, दुर्गा प्रसाद केवट, दीनानाथ विश्वकर्मा, सूखीलाल प्रजापति, अनिल पाठक, जागेश्वर नामदेव, जागेश्वर सेन, रमेश यादव, राम विश्वास आदिवासी, राज सिंह, शिवनारायण, सुखेंद्र आदि गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।रिपोर्ट: [आपका नाम / संवाददाता
*अदृश्य शक्ति न्यूज़ से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खबर*