
: 21 जुलाई 2025📍 जिला – कटनी🚫 *कटनी पुलिस का जन-जागरूकता अभियान — “नशे से दूरी है जरूरी” के तहत स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित*पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक नशे के विरुद्ध संचालित विशेष जन-जागरूकता अभियान

“नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं सभी अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति को लेकर विविध रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 🔷 *प्रमुख आयोजन:*🔹 *थाना कोतवाली* – चौकी बस स्टैंड क्षेत्र अंतर्गत सेक्रेड हार्ट स्कूल में पुलिस द्वारा स्लोगन लेखन, पोस्टर लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता कराकर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।

🔹 *थाना बहोरीबंद* – जेपीजी हायर सेकेंडरी स्कूल में रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, साथ ही नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।🔹 *चौकी बिलहरी* – ग्राम घुघरा हाई स्कूल में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।🔹 *थाना बरही*

– डीएवी स्कूल गैरतलाई में रंगोली प्रतियोगिता के साथ 250 छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति विषयक जानकारी दी गई एवं शपथ दिलाई गई।🔹 *झिंझरी चौकी* – शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में निबंध लेखन, स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिताएं कर छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया।🔹 *थाना कैमोर* – डीएवी स्कूल में निबंध, चित्रकला, रंगोली व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।🔹 *थाना स्लीमनाबाद* – ग्राम तेवरी स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में पंपलेट वितरण, संवाद सत्र, रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रेरणादायक वीडियो भी दिखाए गए। 100 से अधिक छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।🔹 *थाना कुठला* – शासकीय स्कूल मझगवां फाटक में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं अन्य प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न स्वरूप पेन वितरित किए गए। 🔷 *यातायात पुलिस का विशेष योगदान*: पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी व उनकी टीम द्वारा नगर के 5 स्कूलों 1. सायना इंटरनेशनल स्कूल झिंझरी 2. सेंट पॉल स्कूल झिंझरी 3. नालंदा हायर सेकेंडरी स्कूल झिंझरी 4. नालंदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिविल लाइन 5. जेपीव्ही डीएवी स्कूल कुठला में निबंध, चित्रकला, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 650 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रत्येक स्कूल से टॉप-10 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, यातायात प्रभारी राहुल पांडे,सूबेदार संजीव रावत, सूबेदार सोनम उइके सहित यातायात स्टाफ व संबंधित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे। 🔷 *महिला थाना द्वारा जागरूकता:* महिला थाना पुलिस द्वारा माधवनगर रेलवे स्टेशन स्थित ऑटो स्टैंड पर ड्राइवरों एवं यात्रियों को एकत्र कर नशा करने के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया एवं नशा न करने की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला इमलिया में बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई और शपथ भी दिलाई गई।—👉 इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में नशा विरोधी चेतना विकसित करना, विद्यार्थियों को जागरूक करना तथा सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना रहा।👮♀️ *कटनी पुलिस समस्त नागरिकों से अपील करती है कि— “नशे से दूर रहें और दूसरों को भी प्रेरित करें।”*—