बरही पुलिस द्वारा अवैध शराब संग्रहण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध धारा 34(2) आब एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई कर आरोपी को भेजा जेल।

21.07.25 बरही पुलिस द्वारा अवैध शराब संग्रहण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध धारा 34(2) आब एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई कर आरोपी को भेजा जेल। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार डेहरिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ श्री वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में थाना स्टाफ के साथमुखबिर की सूचना पर इटौरा में दबिश के दौरान मेन रोड मे किराये की दुकान में 1. बीयर पावर 1000 की 20 बाटल प्रत्येक में 650 एम एल शराब कुल मात्रा 13 लीटर 2- अग्रेजी शराब इम्पीरियर ब्लू 06 बाटल प्रत्येक में 750 एम एल शराब मात्रा 4.5 लीटर शऱाब 3- अग्रेजी शराब रायर स्टेज 6 बाटल प्रत्येक में 750 एम एल शराब मात्र 4.5 लीटर शराब 4- देशी प्लेन मदिरा शराब 100 पाव प्रत्येक में 180 एम एल शराब कुल मात्रा 18 लीटर 5- देशी लाल मसाला 50 पाव प्रत्येक में 180 एम एल शराब मात्र 9 लीटर शराब 6- गोवा 50 पाव प्रत्येक में 180 एम एल शराब मात्रा 9 लीटर इस प्रकार कुल शऱाब 58 लीटर कीमती करीबन 38,800/–रुपए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आब.अधि.के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। एवं बरही शराब दुकान के गद्दी दार को भी आरोपी बनाया गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र यादव, एसआई विनोदकांत सिंह,एएसआई राजेश कोरी,प्रआर अजय पाठक, उदय पाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top