*पिकप से 75 पेटी अवैध शराब जप्त की गई, 2 युवक कुठला पुलिस की गिरफ्त में* 💥दिनांक – 17/07/2025पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा0पु0से0) द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है ।

जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस को दिनांक 17/07/2025 के रात्रि में भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पिकप क्रमांक MP20GB6381 में भारी मात्रा में अवैध शराब विजयराघवगढ़ तरफ से कन्हवारा होते हुए लेकर आ रहा है सूचना मिली जिसकी सूचना पर उक्त पिकप की तलाश नाकाबन्दी की गई तभी उक्त पिकप लमतरा ब्रिज के नीचे से निकली जिसे घेराबन्दी कर लमतरा ब्रिज के नीचे पकड़ा गया । पिकप क्रमांक MP20GB6381 को पकड़ा गया उक्त वाहन चालक ने अपना नाम मन्नू उर्फ मनोरंजन वर्मन पिता बलराम वर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी कैम्प इमलियाँ थाना माधव नगर, व साथ में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम अनमोल विश्वकर्मा पिता मोतीलाल विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर, रामकिशन कोरी पिता रामकृपाल कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर का होना बताया तलाशी लेने पर पिकप के अन्दर गाड़ी के अन्दर कुल 75 कार्टूनों में भरी 1980 पाव देशी एवं लाल प्लेन मसाला शराब कुल 11,340 लीटर एवं एक पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कुल कीमत 4,02,500 रूपये व पिकप को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है । गिरफ्तार आरोपी – 1. मन्नू उर्फ मनोरंजन वर्मन पिता बलराम वर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी कैम्प इमलियाँ थाना माधव नगर, 2. अनमोल विश्वकर्मा पिता मोतीलाल विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर,3. रामकिशन कोरी पिता रामकृपाल कोरी उम्र 25 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना माधवनगर जप्ती – 63 पेटी लाल मसाला शराब कीमत 3,46,500 रुपये, 11 पेटी प्लेन देशी शराब कीमत 49,500 रुपये, 01 पेटी अग्रेजी गोवा शराब कीमत 6,500 रुपये, कुल 75 पेटी शराब कुल कीमती 4,02,500 रुपये, पिकप वाहन MP20GB6381 कीमती 10,00,000 रुपये, कुल जप्ती 14,02,500 रुपयेविशेष भूमिकाः- सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई जिसमें उप निरीक्षक सौरभ सोनी, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, आरक्षक सतेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।