मुख्यमंत्री ने कटनी जिले के 2.43 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की 35 करोड़ रूपये से अधिक की राशि

1000642852 मुख्यमंत्री ने कटनी जिले के 2.43 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की 35 करोड़ रूपये से अधिक की राशि

🔳मुख्यमंत्री ने कटनी जिले के 2.43 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की 35 करोड़ रूपये से अधिक की राशि🔳1 लाख से अधिक हितग्राहियों के खातों में पहुंची 6.39 करोड़ रुपये की पेंशन योजनाओं की राशि🔳कटनी – मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्‍जैन में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में कटनी जिले के 2 लाख 43 हजार 21 लाडली बहनों के खाते में 35 करोड़ 45 लाख 92 हजार 400 रूपये की राशि सिंगल क्लिक से बैंक खातों में अंतरित किया। सभी 1713 आंगनबाड़ी केन्‍द्रों में मुख्‍यमंत्री के संबोधन के सीधे प्रसारण को लाइव देखा व सुना गया।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 2 लाख 43 हजार 21 महिलाओं को 1 हजार 250 रूपये के मान से 29 करोड़ 38 लाख 37 हजार 150 रूपये एवं स्पेशल राशि 250 रूपये के मान से 6 करोड़ 7 लाख 55 हजार 250 रूपये की राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अंतरित की गई हैं । इस प्रकार जिले की पात्र महिलाओं को कुल 35 करोड़ 45 लाख 92 हजार 400 रूपये की राशि महिलाओं के खातों में अंतरित की गई । इसी प्रकार जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित सामाजिक न्याय विभाग से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 1 लाख 6 हजार 563 हितग्राहियों को 6 करोड़ 39 लाख 30 हजार रूपये की पेंशन राशि वितरित की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में योजना अंतर्गत की जा रही राशि अंतरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले की समस्त आंगनवाड़ी स्तर ग्राम पंचायत स्तर में हितग्राही महिलाओं को लाइव प्रसारण दिखाया गया जिसमें अधिक से अधिक हितग्राही महिलाओं की सराहनीय भूमिका रही।*सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण* कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना के तहत 3 हजार 443 हितग्राहियों को 20 लाख 65 हजार 800 रूपये की राशि की पेंशन सहायता राशि का वितरण किया गया। इसी तरह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 46 हजार 978 हितग्राहियों को 2 करोड़ 81 लाख 86 हजार 800 रूपये प्रदान किये गए हैं। वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत जिले के 21 हजार 540 हितग्राहियों को 1 करोड़ 29 लाख 24 हजार रूपये की पेंशन राशि का वितरण किया गया है। कन्या अभिभावक पेंशन योजना के तहत 1 हजार 417 हितग्राहियों को 8 लाख 50 हजार 200 रूपये की राशि का वितरण किया गया है। वहीं दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन स्कीम के तहत 2 हजार 183 हितग्राहियों को 13 लाख 9 हजार 800 रूपये, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना के तहत 54 हितग्राहियों को 32 हजार 400 रूपये, सीएम सोशल सेक्योरिटी कल्याणी स्कीम के अंतर्गत जिले के 18 हजार 777 हितग्राहियों को 1 करोड़ 12 लाख 66 हजार 200 रूपये की पेंशन राशि का वितरण किया गया। एकाधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए सहायता योजना के तहत जिले के 1 हजार 193 हितग्राहियों को 7 लाख 15 हजार 800 रुपये, सामाजिक सुरक्षा वृद्धाश्रम पेंशन योजना के तहत 1852 हितग्राहियों को 11 लाख 11 हजार 200 रुपये, सामाजिक सुरक्षा विकलांग पेंशन योजना के तहत 8 हजार 735 हितग्राहियों को 52 लाख 33 हजार 200 रुपये, सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन योजना के 385 हितग्राहियों को 2 लाख 31 हजार रुपये तथा वृद्धाश्रम में निवासरत 6 हितग्राहियों को 3600 रुपये की पेंशन राशि का वितरण किया गया।Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Uday Pratap Singh #JansamparkMP #jbpcommissioner #कटनी #katni

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top