
शासकीय महाविद्यालय बरही में मनाया गया नशा मुक्त पखवाड़ा🔳कटनी – शासकीय महाविद्यालय बरही में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत 12 जून से 26 तक जून नशा मुक्त पखवाड़ा मनाया गया।इसी कड़ी में शुक्रवार को महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर श्री आर. के. त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को नशा एवं उसके दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। वहीं डॉ. आर. जी. सिंह ने नशे को आज के समाज के लिये बहुत बड़ी चुनौती बताया। जबकि प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. के. के. निगम ने कहा कि हमें सिर्फ अपने भविष्य निर्माण हेतु अधिक से अधिक मेहनत करने और देश के विकास में अपना योगदान देने का नशा होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति हेतु समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. राकेश दुबे, डॉ. मंजुलता साहू, डॉ. शिवानी बर्मन, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ.नीलम चतुर्वेदी, डॉ. रूपा शर्मा, प्रियंका तोमर, डॉ. चंद्रभान विश्वकर्मा, शंकर सिंह, अजय सेन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।Jansampark Madhya Pradesh