केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी में प्रवेश हेतु 25 जून से 4 जुलाई तक भरे जा सकेंगे फार्म

🔳केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी में प्रवेश हेतु 25 जून से 4 जुलाई तक भरे जा सकेंगे फार्म🔳पुराने शासकीय कन्‍या महाविद्यालय के भवन में संचालित होगा केन्द्रीय विद्यालय झिंझरी🔳कटनी (24 जून) – जिले के लिए स्‍वीकृत हुआ नया केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी, नगर निगम कार्यालय के समीप स्थित पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन में संचालित होगा। स्‍कूल के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु पंजीकरण फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्‍यम से बुधवार 25 जून से शुरू हो जाएगी।

1000588741 केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी में प्रवेश हेतु 25 जून से 4 जुलाई तक भरे जा सकेंगे फार्म

कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के अभिभावकों और पालकों से आग्रह किया है कि वे केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी की कक्षा एक, कक्षा दो, कक्षा तीन, कक्षा चार एवं कक्षा पांचवीं में प्रवेश हेतु पंजीकरण फॉर्म ऑफलाइन माध्‍यम से बुधवार 25 जून से 4 जुलाई तक विद्यालय में पहुंच कर भर सकते हैं। इन उल्‍लेखित दिवसों में प्रवेश फॉर्म विद्यालय में प्रात: 9 बजे से अपरान्‍ह 1 बजे तक जमा किए जाएगें। प्रवेश से संबंधित विस्तृत एवं आवश्‍यक जानकारी केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी के सूचना पटल पर भी देखी जा सकती है।

इस विद्यालय के लिए नये प्राचार्य के तौर पर श्री नवल किशोर पचौरी की पदस्‍थापना भी कर दी गई है।केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी के इसी सत्र से संचालन के लिए 7 बाय 7 मीटर क्षेत्रफल के 15 कमरे केन्‍द्रीय विद्यालय संचालन हेतु उपलब्‍ध कराये गए हैं। यहां इस भवन की रंगाई-पुताई और रंग-रोगन के अलावा कमरों और शौचालयों की मरम्‍मत कर भवन और कमरों को व्‍यवस्थित स्‍वरूप प्रदान किया गया

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top