फ़रार सामूहिक दुष्कृत्य के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन महोदय कटनी के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया महोदय व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री के.पी. सिंह महोदय के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर फरार आरोपी लाला उर्फ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

कटनी पुलिस कानारा 20250111 002309 00007882049636148692230 फ़रार सामूहिक दुष्कृत्य के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार्यवाही का विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 10/10/2022 को थाना विजयराघवगढ़ क्षेत्र के ग्राम कन्हवारा से अपहृत हुई नाबालिंग बालिका के मामले में दर्ज आपराधिक प्रकरण धारा 363 भादवि के मामले में लगातार अपहृत नाबालिंग बालिका की तलास कर दिनांक 03/05/2023 नानता कोटा (राजस्थान) से दस्तयाब किया गया, संपूर्ण घटनाक्रम एवं पीडि़ता के कथनों के आधार पर मामले में 10 आरोपियों की संलिप्तता पाई गई, प्रकरण में धारा 366 (क), 370, 376 (1), 376 (DA), 376 (2) (n), 376 (3), 354 (क), 34 ipc, 3, 4, 5 (G), 5 (J), (ii) 5 (i), 11, 12, 16, 17 पाक्सो एक्ट, 3 (1), (W-ii), 3 (2) (V) एस.सी./एस.टी.एक्ट बढ़ाई जाकर आरोपियान की लगातार तलास की गई, 09 आरोपी पूर्व में पृथक-पृथक गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किये जा चुके हैं, मामले की विवेचना श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री के.पी. सिंह के द्वारा की जा रही है, घटना दिनांक से लगातार फरार आरोपी लाला उर्फ सुरेन्द्र मिश्रा की तलास गिरफ्तारी हेतु माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा 10 हजार रूपया का ईनाम उद्घोषित था, श्रीमान् के.पी. सिंह के आदेशानुसार निरीक्षक रीतेश शर्मा की पुलिस टीम फरार आरोपी की लगातार तलास करते हुये दिनांक 10/01/2025 को विजयराघवगढ़ पुलिस टीम के द्वारा एस.टी.एफ. जबलपुर की मदद से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली, गिरफ्तार सुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेस किया गया।

उक्त कार्यवाही में – निरीक्षक रीतेश शर्मा, निरीक्षक निकिता शुक्ला एस.टी.एफ. जबलपुर, उनि अश्विनी यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश परस्ते, प्रधान आरक्षक अरविंद गर्ग, आरक्षक श्यामदास कोल, आरक्षक राहूल रघुवंशी एस.टी.एफ. जबलपुर, आरक्षक भूपेन्द्र साहू थाना रांझी, आरक्षक सुरेन्द्र ठाकुर, आरक्षक चालक मज्जू कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ✍

Please follow and like us:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top