बरही पुलिस ने नाबालिग के अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपियों को 48 घंटे में किया गिरफ्तार, भेजा जेल। By Adrishy Shakti / September 29, 2024 बरही पुलिस ने नाबालिग के अपहरण एवं दुष्कर्म के आरोपियों को 48 घंटे में किया गिरफ्तार, भेजा जेल। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.9.2024 को प्रार्थी उत्तम कोल निवासी ग्राम खिरहनी थाना बरही जिला कटनी द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई की इनकी नाबालिक बेटी उम्र 17 साल 6 माह की दिनांक 21.9.2024 को घर से पिपरिया बाजार सब्जी लेने आई थी शाम तक घर नहीं पहुंची जिसकी तलाश पताशाजी नाते रिश्तेदारों के यहां किया पता नहीं चलने पर जिस किसी अज्ञात किसी व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले गया है की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर नाबालिक अपहृता की तलाश के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन महोदय के निर्देश में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डेहरिया साहब एवं श्रीमान एसडीओपी विजयराघवगढ़ कृष्णपाल सिंह के मार्ग निर्देशन में टीम गठित कर नाबालिक की दस्तयाबी 24/9/ 2024 को हर्रैया कैमोर से किया जाकर महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया पीड़िता द्वारा अपने कथन में उसके गांव की रहने वाली सुषमा कोल उम्र 20 साल एवं ग्राम छिदहाई पिपरिया के रहने वाले सत्यम कोल उम्र 19 साल एवं संतोष चौधरी उम्र 33 साल के द्वारा दिनांक 21.9.2024 के दोपहर 3:00 बजे तीनों के द्वारा बहला-फुसलाकर पीड़िता को मोटरसाइकिल बिठाकर रीवा ले गए जहां पर पीड़िता के साथ जबरदस्ती आरोपी संतोष चौधरी के द्वारा बलात्कार किया गया संतोष चौधरी द्वारा किया जाना बताए जाने पर पीड़िता का मुलामजा जिला अस्पताल कटनी से करा गया एवं मामले मेंअपहरण,व्यपहरण,एवं दुष्कर्म की धारा एवं पीड़िता के नाबालिक होने से मामले में पोक्सो अधिनियम की धारा का भी इजाफा किया गया एवं मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश पतारसी शुरू की जाकर रीवा से मुख्य आरोपी संतोष चौधरी उम्र 33 साल को गिरफ्तार किया गया एवं सह आरोपी सुषमा कोल 20साल एवं सत्यम कोल 19साल निवासी छिदहाई पिपरिया की तलाश के दौरान अगले दिन पिपरिया रेलवे लाइन खेत के पास से होने की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैमामले में अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना बरही के थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव कार्यवाहक उप निरीक्षक विनोद कांत सिंह सहायक उप निरीक्षक महेश सिंह आरक्षक संजय पांडे महिला उप निरीक्षक मोनिका चौहान साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रशांत आरक्षक विवेक श्रीवास्तव सुनील मरकाम एवं संतोष यादव की विशेष भूमिका रही है। जिन्हें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा परितोषित किए जाने हेतु उद्बोधित किया गया है।
घर में लगी आग, परिवार को लाखों का नुकसान July 12, 2024 / Uncategorized, मध्य प्रदेश / By Adrishy Shakti
छोटा कछारगांव और कोठी में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर July 22, 2024 / KATNI, Uncategorized / By Adrishy Shakti
कटनी के जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री दिनेश विश्वकर्मा सम्मानित July 23, 2024 / KATNI, Uncategorized, शिक्षा / By Adrishy Shakti
नवपदस्थ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने पदभार ग्रहण किया July 25, 2024 / Uncategorized / By Adrishy Shakti
कलेक्टर की जिलेवासियों से अपील निर्माणाधीन भवनों, जर्जर और क्षतिग्रस्त भवनों के पास नहीं जायें August 4, 2024 / KATNI, Uncategorized / By Adrishy Shakti
जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण August 7, 2024 / KATNI, Uncategorized, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य / By Adrishy Shakti