पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुआ मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम

1000586392 1 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुआ मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम

*जिला कटनी**दिनांक 24.06.25* *पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुआ मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम**पुलिस कप्तान की उपस्थिति में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों ने सुनी फरियादियों की शिकायतें**कटनी पुलिस के नवाचार अंतर्गत शिकायतकर्ताओं को दी जनसुनवाई मुद्रित पावती**कटनी पुलिस का मनोबल बढ़ाने सप्ताह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को नगद एवं प्रशस्ति पत्र से किया

गया सम्मानित* पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा द्वारा मंगलवार जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें पहुंचे शिकायतकर्ताओं को सुना गया एवं उनके निराकरण हेतु राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को सीमित समय सीमा की भीतर समाधान के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थापित नवाचार व्यवस्था के अंतर्गत मंगलवार जनसुनवाई में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों द्वारा एक ही मंच में जिले के सभी शिकायतकर्ताओं को सुना जाता है।

आज आयोजित जनसुनवाई में 22 शिकायतों को सुना गया , शिकायत प्राप्त कर फरियादियों को मुद्रित शिकायत पावती दी गई। एवं संबंधित शिकायत थाना प्रभारियों को जांच हेतु भेजी गई।* *विगत सप्ताह आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों में से 32 शिकायतों का निराकरण किया गया।* पुलिस कप्तान के नेतृत्व में कटनी पुलिस का मनोबल बढ़ाने नई व्यवस्था का शुभारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत सप्ताह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों एवं थाना प्रभारियों को सम्मानित किया जाता है। जिसके तहत आज थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय सिंह , चौकी प्रभारी खिरहनी श्री महेंद्र जयसवाल सहित कुल 13 पुलिसकर्मियों को नगद एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्री संतोष डेहरिया , सीएसपी कटनी श्रीमती नेहा पच्चीसिया, एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी, एसडीओपी विजय राघवगढ़ श्री वीरेंद्र धार्वे, डीएसपी मुख्यालय श्री उमराव सिंह उपस्थित रहे।

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top