ऑपरेशन शिकंजा” की प्रभावी कार्रवाई – जिलेभर में अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा, ₹1.60 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त*

*जिला पुलिस कटनी (म.प्र.)*🗓️ *09 दिसंबर 2025**“ऑपरेशन शिकंजा” की प्रभावी कार्रवाई – जिलेभर में अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा, ₹1.60 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त*जिले में जनसुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे *“ऑपरेशन शिकंजा”* अभियान के अंतर्गत कटनी पुलिस ने 08.12.2025 को व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने अवैध देशी-विदेशी शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन में शामिल आरोपियों पर निर्णायक प्रहार किया।पुलिस द्वारा कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से अवैध मदिरा, कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण एवं सामग्री बड़ी मात्रा में बरामद की गई। सभी प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की गई है।

अदृश्य शक्ति न्यूज़ कटनी

*अभियान की प्रमुख उपलब्धियां*🔸 *कुल 86 प्रकरण दर्ज*🔸 *86 आरोपी गिरफ्तार*🔸 *225 लीटर अवैध देशी शराब बरामद*🔸 *116 लीटर कच्ची शराब जप्त*🔸 *कुल मूल्य ₹1,60,895/- की अवैध शराब जब्त*जिला पुलिस कटनी द्वारा भविष्य में भी ऐसे अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में नशामुक्त और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।*जनहित में अपील*कटनी पुलिस आमजन से आग्रह करती है कि किसी भी प्रकार की अवैध शराब या नशे के कारोबार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।➡️ *सूचना देने वाले का नाम व पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।*—

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top