
मंदिरों में चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, ढीमरखेड़ा पुलिस ने बरामद किए चांदी के मुकुट
कटनी/ पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ग्राम सिलौंडी के दो मंदिरों में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी किए गए चांदी के मुकुट बरामद कर लिए हैं।
क्या था मामला?
बीती 19 जनवरी 2026 को सिलौंडी चौकी अंतर्गत ग्राम सिलौंडी की धर्मपुरा हनुमान कुटी और कस्बा स्थित एक निजी मंदिर से अज्ञात चोर ने भगवान हनुमान, राम और लक्ष्मण जी के कुल 4 चांदी के मुकुट चोरी कर लिए थे। इन मुकुटों का वजन करीब 30 तोला और बाजार मूल्य लगभग 80,000 रुपये बताया गया था। धार्मिक स्थल पर हुई इस चोरी से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश था।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अभिषेक चौबे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अनिल पांडे की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही निखिल सेन (19 वर्ष) निवासी सिलौंडी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली।
पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चारों चांदी के मुकुट बरामद कर लिए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस त्वरित सफलता में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, चौकी प्रभारी अनिल पांडेय, प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक रामसेवक और धर्मवीर की मुख्य भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।



