🔳मौके से 87 हजार रुपये की शराब तथा महुआ लाहन किया गया जप्त
🔳संबंधित आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किये गये 6 न्यायालयीन प्रकरण
◼️कटनी – जिले में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय और निर्माण की रोकथाम के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब की गतिविधियों के विरुद्ध विभागीय अमले द्वारा जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
जिला आबकारी विभाग अधिकारी आर.के.बघेल ने बताया कि
अभियान के तहत विभागीय अमले द्वारा बुधवार 7 अगस्त को आबकारी वृत्त विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों दडौरी, घुनौर, शांतिनगर में आबकारी दल द्वारा दबिश देते हुये कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान कुल 870 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान कुल 6 आरोपियों के विरुद्ध न्यायालयीन प्रकरण भी दर्ज किये गये हैं। उक्त कार्यवाही के दौरान लगभग 87 हजार रुपये मूल्य की अवैध शराब तथा महुआ लाहन आबकारी दलों द्वारा जब्त किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी विभाग अधिकारी सूर्य भान कोरी, आबकारी उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार शुक्ला , अभिषेक सिंह बघेल , केशव प्रसाद उईके, सुश्री मोना दुबे, आबकारी आरक्षक सी पी त्रिपाठी सम्मिलित रहे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन विक्रय निर्माण रोकथाम हेतु जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।