बरही पुलिस ने अपहृत 10 वर्ष के नाबालिक बच्चे को बिहार के सासाराम से किया दस्तयाब।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22 4.2024 को रिपोर्ट कर्ता सुशील सिंह पति अमरनाथ सिंह गोंड उम्र 40 साल निवासी डूंगरिया ओला फिल्टर प्लांट के पास बरही थाना बरही जिला कटनी के थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका नाबालिक लड़का जिसकी उम्र लगभग 11 साल का जो बिना बताए घर से दिनांक 18.04.2024 से लगातार लापता है जिसकी तलाश करने पर कोई जानकारी नहीं मिल रही है के द्वारा रिपोर्ट करने पर थाना बरही में अपराध पंजीबद्ध कर घटना के हालात को वरिष्ठ अधिकारी महोदय श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा एसडीओपी महोदय विजयराघवगढ़ को बताया गया
बालक नाबालिक होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बरही द्वारा उपरोक्त गुमशुदा बालक की तलाश के संबंध में थाना स्तर पर दो टीम गठित की गई दोनों टीमों द्वारा उपरोक्त बालक की तलाश पताशाजी के दौरान कटनी एवं आसपास के क्षेत्र तथा कटनी से लगे हुए जिले उमरिया सतना रीवा मैहर जबलपुर सिहोरा इत्यादि स्थानों पर एवं सार्वजनिक स्थान पर उपरोक्त बालक की तलाश के संबंध में उसकी फोटो चस्पा किया जाकर तथा लोगों से संपर्क कर तलाश पताशाजी के भरसक प्रयास किए गए परंतु बालक का कोई पता नहीं चलने पर पतासाजी हेतु सोशल मीडिया ग्रुप एवं विभिन्न लोकल समाचार पत्रों मीडिया ग्रुप इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से पताशा जी के लगातार प्रयास किए गए तथा कटनी जिले के आसपास के जिलों में स्थित बाल गृह में भी पताशा जी के प्रयास किए गए परंतु बालक का कोई पता नहीं चला जिस संबंध में कटनी पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन द्वारा उपरोक्त बालक के पतासाजी के संबंध में ₹2500 का इनाम के उद्घोषणा भी की गई थी लगातार प्रयास के दौरान पुलिस ने सोशल मीडिया पर लगातार अपहृत बालक की जानकारी को प्रचारित प्रसारित किया गया,
इसके साथ ही बाल गृहो से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा बाल गृहो को ईमेल के माध्यम से जानकारी आदान प्रदान की गई जिसके फलस्वरूप उक्त हुलिया के बालक के बारे में जानकारी सासाराम बाल ग्रह में होने के संबंध में प्राप्त होने पर उक्त जानकारी को अपहृत की मां सुशीला सिंह गौड से बाल गृह सासाराम में रुके बालक को बाल गृह अधीक्षक के माध्यम से व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से बालक की पहचान कराई गई जो वीडियो कॉल सुशीला सिंह द्वारा उपरोक्त बालक अपना होने की पहचान कर पुष्टि किया जिस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति ली जाकर एक टीम गुमशुदा की मां एवं परिवार जनों के साथ सासाराम बिहार रवाना किया गया
सासाराम बाल ग्रह से उक्त बालक की दस्तयाबी दिनांक 20.9.2024 को की गई तथा बालक स्वस्थ हालत में मिला आज बालक से सासाराम पहुंचने के संबंध में बाल कल्याण अधिकारी द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह स्वतः ही 5 महीना पहले घर से बिना बताए बस में बैठकर कटनी बस स्टैंड एवं कटनी बस स्टैंड से लोगों से पूछ कर रेलवे स्टेशन कटनी जाना एवं वहां से ट्रेन में बैठकर दूसरे दिन सुबह रेलवे स्टेशन पर उतरना एवं उक्त रेलवे स्टेशन का नाम बाद में सासाराम पता होने की जानकारी तथा सासाराम रेलवे स्टेशन के बाहर से चाइल्ड होम सेंटर जाने की जानकारी बताई गई चुकी बालक द्वारा सिर्फ बरही में रहने की बात बता रहा था उसे कटनी जिला एवं मध्य प्रदेश के बारे में जानकारी नहीं होने से बालक के परिजनों का पता नहीं चल पा रहा था बाद कड़ी मशक्कत एवं पुलिस के लगातार समन्वय के बाद नाबालिक बालक को टीम भेजकर सासाराम बिहार में बाल गृह में दस्तयाब कर अपहृत बालक को उसके परिजनों को सौंपा गया बालक के परिजनों से मिलने पर परिजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस का धन्यवाद किया ।
भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , उप निरीक्षक विनोद कांत सिंह स.उ.नि. देवानंद शर्मा, की मुख्य भूमिका रही।
Вопросы и ответы: можно ли быстро купить диплом старого образца?
промокод продамус [url=www.promokod-prod.ru/]www.promokod-prod.ru/[/url] .