

खितौली शराब दुकान पर गंभीर आरोप, मंडल अध्यक्ष ने सौंपा शिकायत पत्रबरही। बरही तहसील अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी खितौली मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी ने खितौली उप थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए क्षेत्र में संचालित शराब दुकान पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं।
मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शिकायत में उल्लेख किया है कि खितौली में संचालित शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा एक ही लाइसेंस पर दो अलग-अलग स्थानों पर शराब की बिक्री की जा रही है। इसके साथ ही गांव-गांव अवैध रूप से शराब की पैकारी कराई जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शराब का खुलेआम वितरण हो रहा है। अदृश्य शक्ति न्यूज से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खबर
उन्होंने कहा कि इस अवैध गतिविधि का सबसे अधिक दुष्प्रभाव आने वाली पीढ़ी और युवा वर्ग पर पड़ रहा है। शराब की आसान उपलब्धता के कारण युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं, वहीं आए दिन विवाद, झगड़े और सामाजिक अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही है।मनोज तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि शराब दुकान पर किसी प्रकार की रेट सूची प्रदर्शित नहीं की गई है। ठेकेदार एवं कर्मचारी मनमानी दरों पर शराब बेच रहे हैं और निर्धारित समय का भी पालन नहीं किया जा रहा है। खितौली मंडल के लगभग 20 गांवों में भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि हर गांव में देसी एवं अंग्रेजी शराब आसानी से उपलब्ध है, जो नियमों का खुला उल्लंघन है।मंडल अध्यक्ष ने उप थाना प्रभारी से मांग की है कि अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए, रेट सूची अनिवार्य रूप से चस्पा कराई जाए तथा दोषी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस मामले में कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक का भी ध्यान आकृष्ट कराया है।मनोज तिवारी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा मंडल एवं क्षेत्रवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।




