कटनी: वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, बहोरीबंद में जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू कोर्स की संपर्क कक्षाओं का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया और नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया गया।
जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल ने कार्यक्रम के महत्व और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की जानकारी साझा की। श्री राकेश गर्ग, संचालक जेपीजी मेमोरियल कांवेंट हायर सेकंडरी स्कूल, ने सामुदायिक नेतृत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। ब्लॉक समन्वयक अरविंद शाह ने बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू कोर्स के बारे में जानकारी दी। पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन किया गया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इंद्र कुमार, डॉ. मंजू दिवेदी, और अन्य स्टाफ सदस्य, मेंटर, एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की दी गई जानकारी
कार्यक्रम के दौरान सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया । तदुपरांत अतिथियों का स्वागत पुष्पहारों से किया जाकर उपस्थित नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ तेज सिंह केशवाल जिला समन्वयक द्धारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। श्री राकेश गर्ग संचालक जेपीजी मेमोरियल कांवेंट हायर सेकंडरी स्कूल द्वारा सामुदायिक नेतृत्व पर सरगर्भित बात रखी। अरविंद शाह ब्लॉक समन्वयक द्वारा बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू कोर्स के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। पूर्व छात्रों धनीराम लोधी, पूजा पटेल, आकांक्षा पटेल ने इस कोर्स के संबंध में अपने अनुभव शेयर किया। मंच संचालन अवधेश बैरागी मेंटर ने किया।
कार्यक्रम के दौरान शासन द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कालेज परिसर मे पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय के प्राचाय डॉ इंद्र कुमार, डॉ मंजू दिवेदी एवं समस्त कॉलेज स्टॉफ, मेंटर राम सिंह पटेल, मेंटर उमा अवस्थी, मेंटर आशीष कुमार तिवारी, मेंटर विनोद सिंह , गोविंद सिंह चौहान, अनुज सेन, विनीत बर्मन, धर्मेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल, खुशी पाठक, प्रीति पटेल, प्रियंका अग्रवाल एवं नवप्रवेशित छात्रों की उपस्थिति रही।