अपहृत बालिका को 48 घंटो के अंदर किया बरही पुलिस ने दस्तयाबBy Adrishy Shakti / September 13, 2024 अपहृत बालिका को 48 घंटो के अंदर किया बरही पुलिस ने दस्तयाब दिनांक – 13.09.2024 विवरणः- पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ’’ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कटनी श्री अभिजीत रंजन जी द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस विजयराघवगढ श्री के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। थाना बरही के अप. क्र. 482/2024, धारा 137(2) BNS की अपहृत बालिका को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा एक टीम गठित की गई जो 48 घंटो के अंदर उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत दस्तयाब किया गया है। दस्तयाबी उपरांत अपहृत बालिका को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । भूमिका – इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , .उ.नि. शैलेंद्र सिंह सेंगर आर विवेक श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका रही। navalik balika, apharn, katni, barhi, police, तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर आप देख रहे हैं आदर्श शक्ति न्यूज़ तहसील *आप देख रहे हैं अदृश्य शक्ति न्यूज़ *बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खबर
4.133 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार July 15, 2024 / KATNI, मादक पदार्थ, लेटेस्ट / By Adrishy Shakti
कलेक्टर ने प्रसूता पिंकी हल्दकार की मृत्यु की जांच हेतु गठित की समिति 2 सदस्यीय team July 17, 2024 / चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, KATNI, मध्य प्रदेश / By Adrishy Shakti
मोहर्रम का त्यौहार बड़े धूमधाम और शांतिपूर्वक तरीके से मनाया गया July 17, 2024 / पर्व, KATNI / By Adrishy Shakti
छोटा कछारगांव और कोठी में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर July 22, 2024 / KATNI, Uncategorized / By Adrishy Shakti
कटनी के जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री दिनेश विश्वकर्मा सम्मानित July 23, 2024 / KATNI, Uncategorized, शिक्षा / By Adrishy Shakti
कलेक्टर श्री यादव ने आपदा नियंत्रण कक्ष का किया औचक निरीक्षण July 26, 2024 / KATNI / By Adrishy Shakti