उपार्जन में लापरवाही पर चार केंद्र प्रभारियों को किया गया दो वर्षों तक उपार्जन कार्य से पृथक

1001309336 उपार्जन में लापरवाही पर चार केंद्र प्रभारियों को किया गया दो वर्षों तक उपार्जन कार्य से पृथक

🔳कलेक्‍टर श्री तिवारी का सख्‍त रूख🔳उपार्जन में लापरवाही पर चार केंद्र प्रभारियों को किया गया दो वर्षों तक उपार्जन कार्य से पृथक

अदृश्य शक्ति न्यूज कटनी से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खबर

कटनी – खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन केंद्रों में लापरवाही बरतने वाले उपार्जन केन्‍द्र प्रभारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी के सख्‍त निर्देश और कड़े रूख की वजह से उपार्जन केन्‍द्रों में अनियमितता पाये जाने पर चार उपार्जन केन्‍द्र प्रभारियों को आगामी दो वर्षों के लिए उपार्जन कार्य से पृथक कर दिया है।जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सज्‍जन सिंह परिहार ने बताया कि कलेक्टर श्री तिवारी द्वारा गठित अधिकारियों के संयुक्‍त जांच दल द्वारा निरीक्षण के दौरान उपार्जन केन्‍द्र कौड़िया, हथियागढ़, निगहरा एवं विजयराघवगढ़ में दस्तावेजों का संधारण नियमानुसार नहीं किया जाना, धान की बोरियों में स्टेंसिल और टैग का न होना और तौल कार्य में खामियां पाई गई। जिसके बाद चारों उपार्जन केन्‍द्र प्रभारियों को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया था। परंतु उपार्जन केन्‍द्र प्रभारियों द्वारा कारण बताओ नोटिस का समाधानकार‍क जवाब नहीं दिये जाने पर पर उपार्जन केंद्र विजयराघवगढ़ के प्रभारी रामनारायण गर्ग, उपार्जन केंद्र निगहरा के प्रभारी बसंत सिंह, उपार्जन केंद्र कौड़िया के प्रभारी पंकज पाण्डेय और उपार्जन केंद्र हथियागढ़ के प्रभारी गजराज पटेल को आगामी 2 वर्ष के लिये उपार्जन कार्य से पृथक कर दिया गया।

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top