
*सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर* *कलेक्टर ने जवानों के साहस और बलिदान को किया नमन*कटनी।कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने सैन्य झंडा दिवस के अवसर पर देश की सशस्त्र सेनाओं के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी लोगों से सैन्य झंडा दिवस कोष में उदारता से योगदान की अपील की है। हर वर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र झंडा दिवस मनाया जाता है।इस साल यह तारीख रविवार को होने की वजह से सोमवार को पूर्व सैनिक अधिकारी ने कलेक्टर श्री आशीष तिवारी को बैज लगाया।यह कोष युद्ध में घायल हुए सैनिकों,वीर नारियों, और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए बनाया गया है।सशस्त्र बलों के सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को सम्मानित करने के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस 1949 से प्रति वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है।





