बरही पुलिस ने मारपीट कर डंडे से आत्मघाती हमला करने वाले गंभीर धाराओं के आरोपियों को 24घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल।

1000941893 बरही पुलिस ने मारपीट कर डंडे से आत्मघाती हमला करने वाले गंभीर धाराओं के आरोपियों को 24घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल।
1000941509 बरही पुलिस ने मारपीट कर डंडे से आत्मघाती हमला करने वाले गंभीर धाराओं के आरोपियों को 24घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल।

प्रेस नोट दिनांक 08/10/2025 बरही पुलिस ने मारपीट कर डंडे से आत्मघाती हमला करने वाले गंभीर धाराओं के आरोपियों को 24घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल।—–00000—– श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा महोदय कटनी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था जो दिनांक 06/10/2025 को फरियादी हनुमान सिंह गोंड निवासी बनगंवा एवं उसके भाई रमन सिंह दोनों खाना खाकर टहलते हुए स्कूल के तरफ से घर की ओर हंसी मजाक करते हुए आ रहे थे जैसे ही ग्राम पंचायत रामसुजान काछी के घर के पास पहुंचे की वहीं पर रामसुजान काछी अपने भाई रामगोपाल काछी व गांव का अमृतलाल पटेल मिले हम दोनों को देखकर रामगोपाल काछी बोला कि तुम दोनों मेरे घर की महिलाओं के बारे मे गलत बोल रहे हो तो मेरे भाई रमन सिंह ने कहा कि हम दोनों भाई हंसी मजाक कर रहे हैं तुम लोगों को जलन क्यों हो रही है इतने पर से रामसुजान काछी, राम गोपाल काछी एवं अमृत लाल पटेल तीनों ने मिलकर मां बहिन की गंदी गाली देकर जातिगत अपमानित कर जान से मारने की नियत से मारपीट कर रमन सिंह के सिर पर लाठी मारने से सिर फट वह लहूलुहान हो गया मोके पर 112 के आने पर बरही अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती किया कि रिपोर्ट पर थाना बरही में गम्भीर धाराओ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर मामले की विवेचना श्रीमान sdop महोदय श्री वीरेन्द्र धार्वे के द्वारा की जाकर थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व एक टीम गठित की गई टीम द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास कर आरोपी के घर एवं आरोपियो की दस्तयाबी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई दौरान पतारसी मुखबिर ने सूचना दिया कि मामले के आरोपी आज घर पर देखे गए हैं और बाहर भागने की फिराक में है सूचना पर आज दिनांक 08.10.25 को आरोपी 1. रामसुजान काछी पिता रामखिलावन उम्र 40 साल निवासी बनगंवा थाना बरही जिला कटनी2.अमृतलाल पटेल पिता प्रेमलाल पटेल उम्र 48 साल निवासी बनगंवा थाना बरही जिला कटनी को इनके घर से ग्राम बनगवां में घेराबंदी कर पकड़कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जिन्होने जुर्म करना स्वीकार किया । आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।मामले में एक आरोपी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जावेगा।महत्वपूर्ण भूमिका इस संपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान sdoo महोदय श्री वीरेन्द्र धार्वे,थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव ,उप निरी विनोद कांत सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक दिनेश बघेल,आर. राजेश, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खबर*

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top